Moto E4 5 इंच HD डिस्प्ले और MediaTek MT6737M ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हो सकता है लॉन्च

Updated on 02-Jun-2017
HIGHLIGHTS

लीक से मिली जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है.

Motorola के E- सीरीज के स्मार्टफोन Moto E 4 के बारे में जानकारी लीक हुई है. लीक से मिली जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737M चिपसेट मौजूद हो सकता है. 

इस डिवाइस में 2,800mAh बैटरी मौजूद हो सकती है. इसके अलावा इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB मौजूद है. इस डिवाइस में 8MP कैमरा मौजूद हो सकता है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5GB हो सकता है. 

इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा  v7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हो सकता है. जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई से इस स्मार्टफोन की शिपिंग शुरु हो जाएगी. इस डिवाइस की कीमत Rs. 11,900 के आस पास हो सकती है. 

इसके अलावा कंपनी इसका एक एल्डर सिबलिंग एडीशन भी लॉन्च कर सकती है जिसका नाम Moto E4 Plus हो सकता है. इस डिवाइस में E4 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले मौजूद हो सकता है.  

सोर्स

Connect On :