Moto E4, Moto E4 Plus हुए लॉन्च
Moto E4 और Moto E4 Plus दोनों ही एंट्री लेवल स्मार्टफोंस हैं और इनकी कीमत Rs. 8,000 के आस-पास हो सकती है.
Moto E4 और Moto E4 Plus को आखिरकार कंपनी ने पेश कर दिया है. हालाँकि अभी तक इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वैसे उम्मीद है कि, इनकी कीमत $129 (लगभग Rs. 8,400) और $159 (लगभग Rs. 10,300) हो सकती है.
Moto E4 और Moto E4 Plus दोनों में मेटल डिज़ाइन मौजूद है और इनका लुक Moto G5 सीरीज के जैसा ही है. दोनों में फिजिकल होम बटन भी मौजूद है, जिसे एक फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ब्लैक और फाइन गोल्ड और आयरन ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे.
Moto E4 के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHZ है और इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G LTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह एंड्राइड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वहीँ, अगर बात करें Moto E4 Plus के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है, इसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHZ है. इसमें 2GB रैम और 3GB रैम का ऑप्शन मिलता है. इसमें 16GB और 32GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी उपलब्ध है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13MP का रियर ऑटो-फोकस कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह एंड्राइड 7.1 नूगा पर काम करता है.