Moto E4 Plus में मेटल बॉडी डिज़ाइन और 5.5-इंच की (1280 x 720 पिक्सल) HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है.
Moto E4 Plus को कल ही भारत में लॉन्च किया गया है और अब यह स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है और यह 4G VoLTE के सपोर्ट के साथ आता है. यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है.
अगर बात करें Moto E4 Plus के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें मीडियाटेक MTK6737 1.3GHz प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 3GB रैम का ऑप्शन मिलता है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी उपलब्ध है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13MP का रियर ऑटो-फोकस कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ्रंट एंड रियर LED फ़्लैश से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करता है.
इसमें मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है. इसमें फिजिकल होम बटन भी मौजूद है, जिसे एक फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ब्लैक और फाइन गोल्ड और आयरन ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.