मीडियाटेक हीलियो G37 और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto E22s
MediaTek Helio G37 SoC से लैस है Moto E22s
Moto E32s में मिल रही है 5,000mAh बैटरी
EUR 159.99 (लगभग Rs 12,700) होगी Moto E32s की कीमत
एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto E22s को यूरोप में उपलब्ध करा दिया गया है। यह कंपनी की E सीरीज का सबसे नया मॉडल है। इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, MediaTek Helio G37 SoC, 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी है। इसी ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G37 SoC के साथ, मोटोरोला ने Moto E32s को इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया था। दोनों फोन में वॉटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन, फेस अनलॉक और पॉवर बटन में एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर लाइव हुआ Poco M5 का पेज, लॉन्च होने में बचे बस कुछ दिन
Moto E22s स्पेसिफिकेशन्स
Moto E22s में HD+ क्वालिटी के साथ 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है और यह Android 12 पर चलता है। डिस्प्ले के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट मिलता है और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन का प्रोसेसर MediaTek Helio G37 SoC है, और इसमें 4GB रैम दी गई है।
Moto E22s में 64GB स्टॉरिज मिल रहा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। फोन का रियर पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है और इसे वॉटर रीपिलेंट पैटर्न दिया गया है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर व फेस अनलॉक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बेस्ट हेल्थ सूट और डिस्पले तकनीक वाली स्मार्टवॉच के बढ़िया विकल्प
Moto E22s में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 16MP प्राइमरी सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
Motorola प्रेस रिलीज के मुताबिक, Moto E22s के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत EUR 159.99 (लगभग Rs 12,700) होगी। फोन आर्कटिव ब्लू और ईको ब्लैक रंगों में आएगा।