5-इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है.
लेनोवो 19 सितम्बर को भारत में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है, उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी मोटो E3 को पेश करे. इस महीने के अंत तक यह नया स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.
अगर मोटो E3 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.
इसके अलावा मोटो E3 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टफ़ोन सितम्बर में अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा. वैसे कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि, यह फ़ोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.