मोटो E3 स्मार्टफ़ोन को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया है.
मोटो E3 स्मार्टफ़ोन को अभी पिछले महीने ही अमेरिका में पेश किया गया है. अब उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है. अब इस स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर XT19706 के साथ भारत की इम्पोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, यह इसे Rs. 5,446 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है.
इससे पहले इस फ़ोन को GFXBench वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, मोटो E3 में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. यह 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735P) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही यह माली-T720 के साथ भी पेश होगा. इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.