मोटो E3 पॉवर 19 सितम्बर को भारत में लॉन्च होगा. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के प्रोमो पेज को देख कर तो यही लगता है. यह 19 सितम्बर से ही फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. ये प्रोमो पेज सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मौजूद है. पिछले महीने मोटोरोला ने मोटो E3 पॉवर को होन्ग कोंग में पेश किया था. इस फ़ोन में 3500mAh की बैटरी मौजूद है. होंग कोंग में इसकी कीमत HKD 1,098 (लगभग Rs 9,470) है. अभी हाल ही में इस भारत की एक्सपोर्ट इम्पोर्ट वेबसाइट Zauba पर भी देखा गया था.
मोटो E3 पॉवर में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.0GHZ क्वाड-कोर मीडियाटेक (MTK6735) प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी भी मौजूद है. मोटो E3 पॉवर में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट और रर पोर्टेड स्पीकर मौजूद हैं.