Moto E22s की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, देखें डिटेल्स

Updated on 15-Oct-2022
HIGHLIGHTS

Moto E22s के साथ एंड्रॉयड 12 प्री-इंस्टाल्ड मिलता है

Moto E22s यूरोप में देरी से किया गया लॉन्च

भारत और यूरोप में Moto E22s स्मार्टफोन की सेम रहेगी कीमत

मोटोरोला के अनुसार, कंपनी का चौथे नंबर पर आने वाला ई-सीरीज़ का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया  जाएगा। लॉन्च को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग किया है। मोटोरोला ने अपनी इंडिया की वेबसाइट पर Moto E22s की डिटेल्स को रिवील कर दिया है। यह स्मार्टफोन 17 अक्टूबर की दोपहर को लॉन्च कर दिया जाएगा। Moto E22s को अगस्त के आखिरी हफ्ते में यूरोपियन मार्केट्स में पेश किया गया था। आइये डिवाइस की अन्य डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Google लॉन्च करने जा रहा है अपना पहला Google Pixel Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन

Moto E22s की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

लिस्टिंग के अनुसार, Moto E22s का इंडियन मॉडल Android 12 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आता है और इसमें एक 6.5-इंच की HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले और साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और 268ppi पिक्सल की डेंसिटी दी गई है। डिस्प्ले के ऊपरी सेंटर पर होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन के पावर सोर्स के लिए MediaTek Helio G37 SoC और 4GB की RAM  दी गई है। भारत में Moto E22s के अंदर 5,000mAh बैटरी के साथ 10W चार्जिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

Moto E22s में पहले से 64GB स्टोरेज मिल रहा है, लेकिन इसे (1TB तक) माइक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स में, फोन के अंदर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फ़ेस अनलॉक फीचर और एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो, यह अफवाह सामने आई है कि Moto E22s में एक डुअल रियर कैमरा और 16MP का प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pixel 7 Pro की डिस्प्ले कर रही है बैटरी ड्रेन: जानिए पूरी रिपोर्ट

Moto E22s की कीमत और उपलब्धता

Moto E22s को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के मॉडल के लिए EUR 159.99 (लगभग Rs 12,700) की कीमत के साथ यूरोपियन मार्केट्स में देरी से लॉन्च किया गया। यह अनुमान लगाया गया है कि इस डिवाइस की कीमत भारत में भी वही रहेगी जो कीमत यूरोप में फिक्स की गई है। 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और अन्य टॉप रिटेलर्स के ज़रिये यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :