8 फरवरी को भारत में आ सकता है Moto E13, कीमत होगी 10,000 रुपये के अंदर

Updated on 24-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Moto E13 भारत में 8 फरवरी को लॉन्च होगा

डिवाइस यूरोप में पहले से ही 119.99 यूरो (लगभग $130/10,600 रुपये) में बिक रहा है

डिवाइस भारत में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा

पिछले हफ्ते, Motorola ने यूरोप और अन्य क्षेत्रों में किफायती Moto E13 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह अभी तक भारत में नहीं आया है, हालांकि, एक नए लीक के मुताबिक भारतीय ग्राहकों को इस डिवाइस को पाने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: फोटो के कारण आधार कार्ड दिखाने में अब नहीं होगी झिझक, UIDAI ने जारी किया बड़ा अपडेट

जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट किया है कि Moto E13 भारत में 8 फरवरी को लॉन्च होगा। इसके अलावा, उन्होंने सूचित किया कि डिवाइस को 10,000 रुपये के सेगमेंट में रखा जाएगा, जिसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये के नीचे होगी। डिवाइस यूरोप में पहले से ही 119.99 यूरो (लगभग $130/10,600 रुपये) में बिक रहा है। यह देखते हुए कि भारत की तुलना में यूरोप में उनके प्रोडक्ट्स की कीमत थोड़ी अधिक है और यह संभावना है कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी कम होगी। डिवाइस भारत में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा।

Moto E13 स्पेक्स

स्पेक्स की बात करें तो, Moto E13 में 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जो HD + रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस में एक एंट्री-लेवल यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट मिलेगा। 

डुअल कैमरा सेटअप जैसा दिखने वाला यह कैमरा सेटअप असल में 13MP सेंसर का सिंगल कैमरा ऑफर करता है। दूसरे कटआउट में एलईडी फ्लैश मिलेगी। मोटोरोला के स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: तगड़ी फास्ट चार्जिंग वाला Realme का नया फोन आ रहा है जल्द

यह 5,000mAh की बैटरी पर चलता है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। डिवाइस को डुअल सिम कार्ड क्षमता और ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :