5000mAh बैटरी वाला Moto E13 आया सेल पर, मिल रहा अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें

Updated on 24-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Moto E13 की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू

दोपहर 12 बजे से है Moto E13 की सेल

देखें किन बैंक के कार्ड्स पर है खास डिस्काउंट

Motorola ने लंबे समय के बाद भारत में बजट फोन लॉन्च किया है। फ़्लैगशिप और मिड-रेंजर्स की एक सीरीज के बाद, मोटोरोला ने Moto E13 को पेश किया है, जो इसका एंट्री लेवल फोन है। कहा जा रहा है कि मोटोरोला ने Moto E13 में सभी जरूरी फीचर्स को शामिल करने की कोशिश की है। यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी और कैमरों के अच्छे सेट के साथ आता है। Moto E13 आज से भारत में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Moto E13 कीमत और उपलब्धता

Moto E13 को कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट सहित तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की सेल आज, 15 फरवरी 2023, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यहां से खरीदें 

Moto E13 का बेस वेरिएंट (2GB रैम + 64GB स्टोरेज) ₹6,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है, जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट ₹7,999 की कीमत पर आता है। यूजर्स यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और जियोमार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

यहां से खरीदें: Jio Vs Airtel: अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के अलावा ये सभी बेनेफिट फ्री, देखें किस कंपनी का प्लान बेस्ट

स्मार्टफोन को HSBC,IndusInd, OneCard कार्ड से खरीदने पर 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर ग्राहक 5% कैशबैक पा सकते हैं। 

Moto E13 स्पेसिफिकेशन्स

Moto E13 एक ड्यूअल-सिम (नैनो) 4G डिवाइस है जो एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। यह 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एक 6.5-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है। स्मार्टफोन एक Mali-G57 MP1 GPU के साथ एक ऑक्टा-कोर UniSOC T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस 4GB तक LPDDR4x रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

जहां तक ऑप्टिक्स की बात है, Moto E13 के बैक पर एक 13MP प्राइमरी सेंसर और फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 5MP शूटर दिया है। कंपनी का दावा है कि, दोनों कैमरा सेंसर्स 30 fps पर FHD वीडीयोज़ रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। हैंडसेट एक 5,000mAh बैटरी को पैक करता है जिसमें 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि, डिवाइस 23 घंटों तक वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट ऑफर करता है।  

यहां से खरीदें: लाजवाब डिजाइन वाला iQOO 11 यहां खरीदें सबसे कम कीमत पर, ऐसे मिलेगी शानदार डील

कंपनी ने खुलासा किया कि, मोटोरोला की लेटेस्ट पेशकश का मेजरमेंट 164.19×74.95×8.47mm है और इसका वजन लगभग 179.5g है। हैंडसेट में IP52 डस्ट रेज़िस्टेंस है और इसमें वॉटर रेज़िस्टेंट डिजाइन मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए फोन 2.4GHz और 5GHz ड्यूअल-बैंड Wi-Fi, के साथ ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Moto E13 में USB टाइप-C पोर्ट के साथ एक 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :