Moto C2 में केवल 1GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद होगा, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि यह एंड्राइड गो फोंस होगा।
Moto C2 and Moto C2 Plus could be android go devices: Moto C2 और Moto C2 Plus को ANATEL द्वारा सर्टिफिकेशन मिल गया है जो कि ब्राज़ील की वायरलेस अथॉरिटी है। ब्राज़ील में मोटोरोला की लोकल फैक्ट्री है और यहां कंपनी की काफी अच्छी मौजूदगी है।
रिपोर्ट के अनुसार Moto C2 का मेजरमेंट 147.9 x 71.2mm होगा। यह सिंगल या ड्यूल फोन होगा जो LTE के साथ आएगा। डिवाइस में 2,120mAh की बैटरी मौजूद होगी।
C2 में केवल 1GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद होगा, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि ये एंड्राइड गो फोंस का जोड़ होगा। बल्कि कहा जा रहा है कि यह लगभग पूरी तरह से Moto E5 Play Go जैसा ही होगा।
अभी ऐसी को जानकारी सामने नहीं आई है की इन फोंस को कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन सर्टिफिकेशन को देखने बाद ऐसा माना जा सकता है कि यह लॉन्च जल्द ही होगा।