Moto C में 5-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
Moto C को भारत में लॉन्च किया गया है. यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है. भारत में इसकी कीमत Rs. 5,999 है. इसमें 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई हिया.
यह 1.1GHz मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 5MP के रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. साथ ही इसमें 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड नूगा v7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.