Moto C कंपनी की अल्ट्रा अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज है.
Lenovo के आधिपत्य वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Moto जल्द ही अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही Moto C, Moto C Plus, Moto E4, Moto E4 Plus, और Moto Z2 Force लॉन्च करेगी.
Moto C और Moto E4 Plus के बारे में जानकारी लीक हुई है. Moto C कंपनी की अल्ट्रा अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज है. Moto C (XT1750) को हाल ही में ब्लूटूथ सर्टिफिकेट मिला था.
इस डिवाइस में ब्लूटथ 4.2 मौजूद होगा और इस डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट मौजूद होगा. Moto C स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. डिस्प्ले इस डिवाइस में 5.0 इंच होगा.
इस डिवाइस में 2300mAh रिमूवेबल बैटरी मौजूद होगी. इसके अलावा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. वहीं Moto E4 Plus में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन 5000mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद होगी. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस रैम 3GB हो सकती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करता है.