Moto C Plus एंड्राइड नूगा के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च
कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से जानकारी दी है.
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने भारत में Moto C को Rs. 5,999 की कीमत में भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी भारत में Moto C Plus को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिये जानकारी दी है.
Yes, it'll give you the latest, clean and customizable smartphone experience. Yes, it’s THAT cool!#MotoCPlus #ComingSoon pic.twitter.com/PNTa1jJEVo
— Moto India (@Moto_IND) June 13, 2017
Moto C Plus में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है. यह माली-T720 GPU के साथ आता है. यह 1GB/2GB की रैम से भी लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है ओ रीह 4G VoLTE फीचर से भी लैस है. इसकी मोटाई 10mm है और इसका वजन 162 ग्राम है.