न तस्वीरों के अलावा यहाँ इस फ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है.
वनप्लस इस महीने ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करेगी. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं. इन लीक्स के जरिये इस फ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही कंपनी ने भी इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां शेयर की है. अब इस फ़ोन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है, इन तस्वीरों में इस फोन का लुक साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को एक यूजर ने वेइबो पर शेयर किया है. इसके साथ ही इन तस्वीरों के अलावा यहाँ इस फ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत CNY 1,999 ($305) हो सकती है.
अभी हाल ही में इस फ़ोन को TENAA और GFXBench पर भी लिस्ट किया गया था. इन लिस्टिंग से भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED 1080p डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB और 6GB की रैम से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह फ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. साथ ही फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.