digit zero1 awards

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018: 27 फ़रवरी को असुस ये स्मार्टफोंस कर सकता है पेश

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018: 27 फ़रवरी को असुस ये स्मार्टफोंस कर सकता है पेश
HIGHLIGHTS

असुस के भेजे गए इनवाइट को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपनी ZenFone 5 सीरीज़ के स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी. रुमर्स से पता चलता है कि कंपनी एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर चल रहा वेरिएंट भी पेश कर सकती है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के शुरू होने में कुछ समय ही बाकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अलग-अलग कंपनियाँ नए स्मार्टफोंस पेश करेंगी. असुस ZenFone 5 के नाम के तहत  एक इवेंट में अपने नए स्मार्टफोंस पेश करेगी और कंपनी ने इस इवेंट के लिए इनवाइट्स भी भेज दिए हैं, जिन्हें “वी लव फोटो” मोनिकर के साथ भेजा गया है. असुस का यह इवेंट 27 फ़रवरी को घटित होगा. 

Asus ZenFone 5

पिछली रिपोर्ट के अनुसार, असुस अपने ZenFone 5 स्मार्टफोन के लिए एप्पल के iPhone X को कॉपी कर सकता है. यह स्मार्टफोन हाल ही में एक तस्वीर में लीक हुआ था, जहाँ इस डिवाइस में iPhone X की तरह डिस्प्ले के टॉप पर मौजूद नौच देखा गया है और यह डिवाइस पतले बेज़ेल डिज़ाइन से लैस होगा. दावा किया गया था कि यह तस्वीर मैन्युफैक्चरर द्वारा आई है, अगर इस लीक पर यकीन किया जाए तो इस नौच में सेंसर, कैमरा और एक इयरपीस मौजूद होगा. 

Asus ZenFone 5 में 5.7 इंच की 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद होगी. यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो के साथ लॉन्च हो सकता है और साथ ही यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से भी लैस होगा. लीक के अनुसार, इस डिवाइस के फ्रंट में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं होगा और यह डिवाइस रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. फोन के दाएँ किनारे पर पॉवर बटन और वोल्युम रॉकर कीज़ मौजूद होंगे. पिछले रेंडर से पता चला था कि यह डिवाइस वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. 

Asus ZenFone 5 Lite

ZenFone 5 Lite स्मार्टफोन ZenFone 5 का छोटा वेरिएंट होगा. हाल ही में यह डिवाइस Evan Blass द्वारा तीन कलर वेरिएन्ट्स मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट वाइट और रूज रेड में लीक किया गया था. Evan Blass ने पिछले प्रेस रेंडर के ज़रिए यह दावा किया था कि यह डिवाइस फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर डुअल सेंसर के साथ क्वैड कैमरा सेटअप से लैस होगा. 

इस डिवाइस के बारे में आए पिछले लीक्स को देखें तो यह डिवाइस 20MP के डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस होगा और इसके बैक पर 16MP+16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. अभी तक इसके प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, हालाँकि, उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस 6 इंच की FHD+ डिस्प्ले से लैस होगा जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा.

Asus ZenFone 5 सीरीज़ फोन एंड्राइड ओरियो पर चल रहा है (गो एडिशन)?

असुस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पर काम करता सकता है जो एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) OS पर चलेगा. ASUS_X00QD मॉडल नंबर का एक डिवाइस हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था और इसकी स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन)हैंडसेट है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC, 1GB रैम से लैस होगा और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा.  

मॉडल नंबर ASUS_X00QD के साथ Asus ZenFone 5 Max भी पेश किया जा सकता है जिसे 26 जनवरी को Wi-Fi अलायन्स से मान्यता मिली थी. यह डिवाइस बढ़ी बैटरी और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च हो सकता है. 

ऊपर बताए सभी स्मार्टफोंस वर्तमान में रुमर हैं और इन डिवाइसेज़ की मौजूदगी और स्पेसिफिकेशंस पर तब तक पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता है जब तक असुस आधिकारिक तौर पर MWC 2018 में इनके बारे में घोषणा न करे. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo