बम धमाके के समय कुछ बेहद नुकीले टुकड़े निकले जो इसके फोन पर जा लगे. इस व्यक्ति के पास सैमसंग गैलेक्सी S6 एज स्मार्टफोन था.
यह खबर जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. दरअसल अभी हाल ही में पेरिस में आतंकियों द्वारा किए गए बम विस्फोटो में एक व्यक्ति की जान उसके स्मार्टफ़ोन ने बचाई है.
आपको बता दें कि, पेरिस हमले के दौरान जहां हुए बड़े बम धमाके में सिल्वेस्टर नामक एक व्यक्ति की जान उसके सैमसंग स्मार्टफोन ने बचाई. पीडि़त के मुताबिक बम धमाके के समय कुछ बेहद नुकीले टुकड़े निकले जो इसके फोन पर जा लगे. इस व्यक्ति के पास सैमसंग गैलेक्सी S6 एज स्मार्टफोन था.
पीडि़त का कहना है कि बम धमको के दौरान वह अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था ऐसे में उस समय हुए बम धमाके के बाद निकले नुकीले टुकड़े उसके मोबाइल से टकरा गए और उसकी जान बच गई, हालांकि मोबाइल फोन पूरी तरह टूट गया.
इसके अलावा उसकी चमड़े की जैकेट ने भी कई नुकीली चीजों को उसके शरीर में घुसने से बचा लिया.
गौरतलब हो कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में ISIS द्वारा अलग-अलग जगहों पर किए गए आतंकी हमले में 129 से अधिक लोगों की मौत हुई. जिसमें आतंकवादियों ने सीरियल ब्लास्ट के अलावा जमकर फायरिंग भी की. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है और एक वीडियो जारी कर फ्रांस में और हमले की धमकी भी दी है.