Xiaomi Mi 5 और Mi 5s Plus को मिलना शुरू हुआ MIUI 9 अपडेट

Updated on 14-Nov-2017
HIGHLIGHTS

एक बेहतर फोल्डर क्लीनर, ऑप्टिमाइज़ सिस्टम डिक्रिप्शन स्पीड और कैमरा ऐप के साथ लैंग्वेज सपोर्ट इस अपग्रेड का हिस्सा हैं.

MIUI 9 को दो हफ़्तों पहले वैश्विक तौर पर जारी किया गया था और Mi 5 और Mi 5s Plus भी इस अपडेट में शामिल हुए हैं. 

MIUI V9.1.1.0 NAAMIEI अपडेट 571 MB का है और यह अपडेट बहुत से नए फीचर्स और परफॉरमेंस ट्वीक्स लेकर आता है. ऐप्स के लिए डुअल ऐप्स सपोर्ट करता है और बैटरी सेवर डिवाइस के चार्ज होने पर बेहतर कंट्रोल रखता है. 

एक बेहतर फोल्डर क्लीनर, ऑप्टिमाइज़ सिस्टम डिक्रिप्शन स्पीड और कैमरा ऐप के साथ लैंग्वेज सपोर्ट इस अपग्रेड का हिस्सा हैं.  

इसके होम पेज को पूरी तरह से रीडिज़ाइन किया गया है, इसके कैलंडर ऐप में रूस की छुट्टियों के कार्ड्स मौजूद हैं. कुछ थीम्स को अपडेट किया गया है और डिफ़ॉल्ट थीम में कुछ ऐप्स को एनिमेटेड आइकॉन्स दिए गए हैं. 

Xiaomi Mi 5 डिवाइसेज़ में जो नए फीचर्स शामिल किए गए थे और Xiaomi Mi 5s Plus फोंस में भी देखने को मिलेंगें, जिसे MIUI V9.1.1.0 NBGMIEI नाम का हैवी अपडेट मिला है और इसका साइज़ 1.3 GB है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :