Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन हुआ सस्ता, केवल 1,834 देकर ले जाएँ घर, 3 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदें

Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन हुआ सस्ता, केवल 1,834 देकर ले जाएँ घर, 3 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदें
HIGHLIGHTS

Motorola g45 एक मिलिट्री ग्रेड फोन है।

Motorola g45 को इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Moto के इस फोन में एक से बढ़कर एक स्पेक्स और फीचर मौजूद हैं।

Motorola g45 स्मार्टफोन को इस समय Flipkart पर सस्ते में सेल किया जा रहा है। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक, No Cost EMI और अन्य कई ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आप मोटो के इस मिलिट्री ग्रेड फोन को किस प्राइस में घर ले सकते हैं।

सस्ता हुआ मिलिट्री ग्रेड मोटोरोला फोन

Motorola के इस फोन का लिस्टिंग प्राइस इस समय Flipkart पर 12,999 रुपये है, लेकिन फोन पर ग्राहकों को 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप फोन ओ केवल 10,999 रुपये की कीमत में ऐसा भी कह सकते है कि बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के अलावा फोन पर आपको अन्य कई ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।

बैंक और एक्सचेंज ऑफर

Motorola के इस फोन पर ग्राहकों को बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज का भी लाभ दिया जा रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो Motorola का यह मिलिट्री ग्रेड फोन आपको Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ 5% के Unlimited Cashback के साथ मिल सकता है। इसके अलावा फोन पर आपको 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज भी दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि अगर फुल ऑफर आपको मिल जाता है तो आप मोटोरोला के फोन को केवल 500 रुपये के आसपास की कीमत में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज बोनस पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी है तो आपको अच्छा खासा एक्सचेंज प्राइस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: YouTube पर 1 लाख Views का मिलता है कितना पैसा, सुनकर रह जाएंगे हक्का बक्का, नहीं होगा यकीन

No Cost EMI पर भी घर ले सकते हैं फोन

अगर आप इस फोन को बेहद ही कम प्राइस में बिना किसी डाउनपेमेंट के अपने घर ले जाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी के सकते हैं, आपको केवल एक No Cost EMI का भुगतान करना है और आप इस फोन को अपने घर ले सकते हैं। ऐसे में आपको केवल 1,834 रुपये महीने मात्र ही देने होंगे। ऐसा करने पर आप मोटोरोला के इस फोन को बेहद ही कम प्राइस के साथ कुछ महीने के लेनदेन के बाद अपना बना सकते हैं। हालांकि, आप पहली ही किश्त के साथ इसके इस्तेमाल को शुरू कर सकते हैं। आइए अब इस फोन के टॉप फीचर देखते हैं।

3 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए मोटोरोला का यह फोन?

यहाँ हम आपको वह तीन पॉइंट्स बताने वाले हैं, जो आपको इस बात को तय करने में मदद करने वाले हैं कि आपको Motorola g45 को खरीदना चाहिए या नही।

पहला पॉइंट

यह इस सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G स्मार्टफोन है, इसके अलावा इसकी कीमत भी कम है, ऐसे में अगर आपको यह सस्ते में मिलता है तो आप अपने घर एक दमदार 5G स्मार्टफोन को ले जा रहे हैं।

दूसरा पॉइंट

यह फोन मिलिट्री ग्रेड बॉडी से लैस है, इसका मतलब है कि यह आसानी से खराब होने वाला नहीं है। कंपनी ने इसे MIL-810H मिलिट्री ग्रेड प्रमाणन के साथ पेश किया है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको एक अन्य पॉइंट भी बेहद दमदार मिलता है।

तीसरा पॉइंट

इस फोन में आपको एक ताकतवर प्रोसेसर, बेहतरीन 50MP का डुअल कैमरा सेटअप, एक 5000mAh की बैटरी और एक बड़ी वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है। यह बेहद ही कम बेजल्स के साथ आती है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस प्राइस में यह फोन आपके लिए एक बेस्ट 5G Phone ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: एक साल तक Unlimited 5G डेटा और इतना कुछ, Jio दे रहा गजब का ऑफर, अभी लपक लें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo