माइक्रोसॉफ्ट के लगभग सबसे प्रसिद्द वर्ड, पॉवर पॉइंट और एक्सेल ऐप्स अब आधिकारिक तौर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किये गए हैं. यह स्मार्टफोंस और टेबलेट के लिए उपलब्ध है. इससे पहले कंपनी ने इसका प्रीव्यू वर्ज़न निकला था अपने ऑफिस सुइट का जिसमें यह ऐप्स यूजर्स के लिए उपलब्ध कराये गए थे. इसकी घोषणा माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से करी गई थी. एंड्राइड के लिए ऑफिस अब यूएस, ब्राज़ील, मेक्सिको, इंडोनेशिया, रूस, कोलंबिया, यूके, जर्मनी, जापान और टर्की में उपलब्ध होगा. यहाँ जानिये कुछ बढ़िया डिस्प्ले के साथ आने वाले स्मार्टफोंस के बारे में.
यह ब्लॉग पोस्ट कहता है कि इसके प्रीव्यू वर्ज़न को 83 देशों के लगभग 1,900 से ज्यादा एंड्राइड यूजर्स के साथ टेस्ट करने के बाद इसे लॉन्च किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के एक अधिकारी का कहना है कि इस ऐप को खासतौर पर छोटी स्क्रीन के लिए फिर से डिजाईन किया गया है. पर यह उनके लिए ज्यादा परेशनी नहीं कड़ी करेगा जो इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप पर कर चुके हैं. इसके लिए कंपनी के इसका प्रीव्यू पांच हफ़्तों तक यूजर्स के लिए एंड्राइड पर छोड़े रखा ताकि वह इसे सही प्रकार से समझ लें. और इसे पांच सप्ताह पहले ही लागू भी किया गया था, प्रीव्यू के तौर पर. माइक्रोमैक्स कैनवास स्लिवर दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफ़ोन के बारे में यहाँ जानें
माइक्रोसॉफ्ट के यह ऐप साफ़ तौर पर कम्पनी के वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज को भी सपोर्ट करते हैं लेकिन इसके अलावा यूजर्स दूसरे स्टोरेज आप्शन जैसे ड्रापबॉक्स, गूगल ड्राइव और बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का यह ऐप एंड्राइड 4.0 के ऊपर चलता है. बुत एंड्राइड M इसे अभी सपोर्ट नहीं करता. कहा जा सकत है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे अपने अगले वर्ज़न को जब लॉन्च करेगा तो यह इसपर भी काम करना आरम्भ कर देगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऐप को एंड्राइड डिवाइसेस पर प्रीलोड करने के लिए लगभग 30 OEMs से साझेदारी की थी. जैसे सैमसंग, सोनी और एलजी भी इस पहल का हिस्सा थे. इस सेवा के माध्यम से साफ तौर पर माइक्रोसॉफ्ट अपने ग्राहकों में वृद्धि की सोच रहा है.