कुछ मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस साल के सेकंड हाफ तक माइक्रोसॉफ्ट अपने दो नए हाई-एंड स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है. ये दो नए स्मार्टफोंस ‘सिटीमैन’ और ‘टॉकमैन’ विंडोज 10 ओएस पर चलते हैं.
रिपोर्ट्स के हवाले से, स्मार्टसॉफ्ट का नया स्मार्टफ़ोन जिसका कोडनेम “सिटीमैन” है में 5.7- इंच की QHD डिस्प्ले है और साथ ही इसमें क्वाल-कॉम प्रोसेसर के साथ 3GB रैम भ है. इसके अलावा आपको इस नए स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके अलावा आपको इस नए स्मार्टफ़ोन में 3300mAh की रिमूवेबल बैटरी भी मिल रही है.
इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन जिसका कोडनेम ‘टॉकमैन’ है की बात करें तो इस नए स्मार्टफ़ोन में आपको 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले मी रही है. और खबरों से ये बात सामने आई है कि इस नए स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम 6 कोर प्रोसेसर है और साथ ही इसमें भी आपको 3GB की रैम मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में भी आपको 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में भी आपको 20 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके साथ आपको इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी मिल रही है. और रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए लुमिया 930 से भी ज्यादा पतला है.
रिपोर्ट्स यह भी खुलासा करती हैं कि दोनों ही स्मार्टफोंस में विंडोज 10 होगा जो आपको कॉल फ़ोन उठाने और उसका हल अपने पीसी द्वारा देने की आज़ादी प्रदान करेगा. इसके साथ ही आप अपने पीसी से किसी दूसरे फ़ोन पर मैसेज भी कर सकते हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोंस इस साल के सेकंड हाफ तक लॉन्च हो सकते हैं, और साथ ही विंडोज 10 की भी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. हालाँकि अभी यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हम आपसे कह सकते हैं कि इस खबर को आटे में नमक की तरह ले.
इसके साथ ही आपको पता भी होगा कि आयात पर कई तरह के करों के बढ़ जाने से माइक्रोसॉफ्ट अब भारत में स्मार्टफ़ोन के निर्माण की सोच रहा है. यह कदम इस कंपनी को भारत में बढ़ती जा रही स्मार्टफोंस की मार्किट को दुनिया में ज्यादा फ़ैला सकता है. माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइस सेल के कॉर्पोरेट वाईस-प्रेसिडेंट क्रिस वेबर ने कहा कि कंपनी इस साल अपना एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रही है, और भारत इसे पाने वाला पहला देश होगा.
सोर्स: अनलीश दी फोंस