अगर एक रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो इस दिसम्बर से माइक्रोसॉफ्ट अपने लुमिया स्मार्टफ़ोन को बंद करने जा रही है. एक वेबसाइट जिसका नाम winbeta है ने माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा कहा है अपनी एक खबर में लिखा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
बता दें कि इस सीरीज में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दो सबसे ख़ास स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं… ये पहले स्मार्टफोंस हैं जिनमें आपको विंडोज 10 मिल रही है. इससे पहले किसी भी स्मार्टफ़ोन में विंडोज 10 को नहीं देखा गया है. जहां लुमिया 550 एक एंट्री लेवल विंडोज फ़ोन हैं वहीँ बाकी दो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस हैं.
अगर लुमिया 950XL के के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले 1440x2560p (2K) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में AMOLED डिस्प्ले और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए क्लियर ब्लैक तकनीक का इस्तेमाल आईरिस रिकग्निशन के साथ किया है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. जो क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के समान ही काम करता है और यह चार कोर्टेक्स-A57 कोर्स पर 2GHz और अन्य चार A53 कोर्स पर 1.5GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी ऑफर की गई है.
अब अगर बात करें दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लुमिया 950 की तो स्मार्टफ़ोन में सभी फीचर्स लगभग समान ही हैं लेकिन डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह थोड़ी बदलाव के साथ बाज़ार में उतारी गई है, स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुटप्रिंट डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.
माइक्रोसॉफ्ट ने इसके अलावा पीसी-ग्लास लिक्विड कुलिंग का भी इस्तेमाल किया है जो प्रोसेसर को ठंडा करने का काम करता है, बता दें कि इसे तकनीक को पहली बार मोबाइल फोंस में इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे 200GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है.
स्मार्टफ़ोन में नए कैमरा भी दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस में 20 मेगापिक्सेल के लुमिया कैमरा दिए गए हैं. साथ ही इसमें कार्ल ज़िस लेंस, OIS और ट्रिपल LED फ़्लैश RGB फ़्लैश भी दी गई है. दोनों ही लुमिया फोंस को लुमिया 950 और 950XL नवम्बर में उपलब्ध हो जाएगा. लुमिया 950 की कीमत 549 डॉलर है और लुमिया 950XL की कीमत 649 डॉलर रखी गई है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस