माइक्रोसॉफ्ट ने कस्टमाइज सैमसंग गैलेक्सी एस9, एस9प्लस की बिक्री शुरू की

Updated on 11-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

संभावित खरीदार इसका प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि इसकी डिलिवरी 16 मार्च से शुरू होगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में लांच सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9प्लस के कस्टमाइज संस्करण की बिक्री अपने स्टोर पर शुरू की है। 

'माइक्रोसॉफ्ट संस्करण' स्मार्टफोन में यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के कई एप की पहुंच मुहैया कराई जाएगी, जिसमें एक्सेल, स्काइप, कोर्टाना, वननोट, पॉवरप्वाइंट, वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट लांचर प्रमुख हैं। 

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

डिजिटल ट्रेंड्स की शुक्रवार देर रात को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया, "देखने में यह फोन बिल्कुल सामान्य वर्शन जैसा ही है और हार्डवेयर भी बिल्कुल वही है। यहां तक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) भी वही है। बस एप्स अलग हैं।"

हालांकि ये एप्स प्री-इंस्टाल्ड नहीं आते हैं। 

एक विश्वस्त समीक्षा में माइक्रोसॉफ्ट के प्रतिनिधि के हवाले से कहा गया, "सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9प्लस के 'माइक्रोसॉफ्ट संस्करण' को खोलकर जब वाईफाई से कनेक्ट किया जाता है तो इस पर माइक्रोसॉफ्ट का कस्टमाइजेशन लागू हो जाता है।"

संभावित खरीदार इसका प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि इसकी डिलिवरी 16 मार्च से शुरू होगी। बताया गया है कि इस फोन की संख्या सीमित है।

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By