माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950XL के लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमतें लीक हो गई है. लुमिया 950 XL की कीमत 749 यूरो (लगभग Rs. 55,000) और लुमिया 950 की कीमत 659 यूरो (लगभग Rs. 48,000 रुपए) है.
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950XL के लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमतें लीक हो गई है. स्पेन के एक रिटेलर ने फोन की कीमत मुहैया करा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अक्टूबर में इन दोनों स्मार्टफोंस को बाज़ार में पेश कर सकती है.
पहले माना जा रहा था कि माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 की कीमत आईफ़ोन 6S के बराबर हो सकती है. स्पेन के इस रिटेलर के अनुसार डुअल सिम आधारित लुमिया 950 XL की कीमत 749 यूरो (लगभग Rs. 55,000) और लुमिया 950 की कीमत 659 यूरो (लगभग Rs. 48,000 रुपए) है. यह कीमत आईफोन 6S 16GB मॉडल के बराबर है. यूरोप के कुछ बाजार में एप्पल आईफोन 6Sइसी कीमत पर उपलब्ध हुआ है.
उम्मीद है कि माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950XL में इस बार QHD डिस्प्ले हो सकती है. यह दोनों स्मार्टफोंस 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकते हैं. इसके साथ ही इन स्मार्टफोंस में 20 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन वायरलैस चार्जिंग के साथ ही 3,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.
यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोंस USB-टाइप C से लैस हो सकता है. इसके साथ ही लुमिया 950 में 5.2-इंच की क्वाड HD डिसप्ले हो सकता है और यह फ़ोन स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर पर उपलब्ध हो सकता है. फोन में हेक्सा-कोर प्रोसेसर होने की संभावना है.
वहीं लुमिया 950 एक्सएल में 5.7-इंच का डिसप्ले होने की बात कही गई है और यह फोन क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर उपलब्ध होगा और इसमें आॅक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है.