माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन अमेज़न इंडिया पर हुआ लिस्ट
इस फ़ोन को अमेज़न इंडिया पर लिस्ट किया गया है, यहाँ ये फ़ोन Rs. 16,599 की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 का फिलहाल सफेद वेरिएंट उपलब्ध है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का नया फ़ोन लूमिया 650 एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले फरवरी में पेश किया गया था.
दरअसल इस फ़ोन को अमेज़न इंडिया पर लिस्ट किया गया है, यहाँ ये फ़ोन Rs. 16,599 की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 का फिलहाल सफेद वेरिएंट उपलब्ध है. अमेज़न इंडिया पर लूमिया 650 का ब्लैक कलर वेरिएंट फिलहाल नहीं मिल रहा है.
इसके साथ ही इस फ़ोन को कंपनी के आधिकारिक इंडिया स्टोर पर 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्ट किया गया है. हालाँकि यहाँ इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. तो अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ये तो साफ़ हो गया है कि ये फ़ोन जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अगर माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की AMOLED HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकत है.
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर ऑटोफोकस कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में आप नैनो सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे. लूमिया 650 के सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में सिम स्लॉट को छोड़कर और कोई अंतर नहीं हैं.
इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास
इसे भी देखें: Smartron t.book, जानिये इसमें क्या है ख़ास…