यह फ़ोन 1.3GHz क्वैड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
भारतीय बाज़ार में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया स्मार्टफ़ोन लूमिया 650 ड्यूल सिम लॉन्च किया है. भारतीय ग्राहकों को इस फोन के लिए Rs. 15,299 देने होंगे. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि ये एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. ये फ़ोन 4G सपोर्ट के साथ आता है.
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 ड्यूल सिम फ़ोन विंडोज 10 पर चलता है. यह डिवाइस मैट ब्लैक और मैट वाइट रंग में उपलब्ध होगा. इस फ़ोन में 5-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 है. यह एक AMOLED क्लियरब्लैक डिस्प्ले है, इस पर आप 16 मिलियन रंग देख सकते हैं. साथ ही ये डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है.
यह फ़ोन 1.3GHz क्वैड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इंटरनल स्टोरेज को 200GB तक के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है.