इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाकडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए स्मार्टफ़ोन लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम को लॉन्च किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL डुअल सिम का ही नया संस्करण है. कंपनी ने अपने लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,699 रखी है.
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम स्मार्टफ़ोन विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ ही 30GB का क्लाउ डाटा स्टोसरेज भी मुफ्त में उपलब्ध है. इसके साथ ही कई अन्य एप्लिकेशन भी मुफ्त में उपलब्ध है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम में 5.7-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले ब्लैक तकनीक से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाकडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार यह बैटरी 24 घंटे टॉकटाइम का देती है.