अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की HD डिस्प्ले के साथ 1.1Ghz का स्नेपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस डिवाइस में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक बढ़ा सकते हैं.
फ़ोन में 2100mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सेल का ऑटो फोकस रियर कैमरा f/2.4 अपर्चर और सिंगल LED फ़्लैश के साथ और इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
इसके साथ ही बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अपने कुछ अन्य स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है. ये स्मार्टफ़ोन लुमिया 650 और 850 हो सकते हैं, जिनके कोडनेम साइमा और साना होने के भी आसार नज़र आ रहे हैं. इन दोनों स्मार्टफ़ोन को 2016 में किसी तारीख को लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एक और स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कुछ अफवाहों से सामने आ रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन फुल मेटल बॉडी से बना होगा, और यह विंडोज 10 के साथ बाज़ार में आयेगा.
साथ ही बता दें कि कंपनी के दो अन्य डिवाइस लुमिया 950 और 950XL भी भारत में दिसम्बर 11 से उपलब्ध हो जायेंगे. इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 43,699 और Rs. 49,399 रखी गई है. अगर लुमिया 950XL के के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले 1440x2560p (2K) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में AMOLED डिस्प्ले और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए क्लियर ब्लैक तकनीक का इस्तेमाल आईरिस रिकग्निशन के साथ किया है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. जो क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के समान ही काम करता है और यह चार कोर्टेक्स-A57 कोर्स पर 2GHz और अन्य चार A53 कोर्स पर 1.5GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी ऑफर की गई है.
अब अगर बात करें दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लुमिया 950 की तो स्मार्टफ़ोन में सभी फीचर्स लगभग समान ही हैं लेकिन डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह थोड़ी बदलाव के साथ बाज़ार में उतारी गई है, स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुटप्रिंट डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.