माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नोकिया 105 डुअल सिम, कीमत Rs. 1,419

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नोकिया 105 डुअल सिम, कीमत Rs. 1,419
HIGHLIGHTS

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया फीचर फ़ोन नोकिया 105 डुअल सिम भारत में लॉन्च किया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 1,419 रखी गई है और इसमें 1.45-इंच की LED डिस्प्ले दी गई है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया फ़ोन नोकिया 105 डुअल सिम लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन के कीमत Rs. 1,419 रखी गई है. यह एक फीचर फ़ोन है और यह भारतीय बाज़ार में ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

यह फ़ोन सीरिज 30+अप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 1.45 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजलूशन 128×128 पिक्सल है. यह फ़ोन अल्फान्यूमरिक की-बोर्ड के साथ आता है. नोकिया 105 डुअल सिम में 800mAh की बैटरी है जो 15 घंटे का टॉक टाइम और 25 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है. इस फ़ीचर फोन में 2,000 कॉन्टेक्ट स्टोर किए जा सकते हैं. इसमें स्नेक ज़ेनज़िया और बबल बैश 2 गेम पहले से प्री-इंस्टाल होते हैं. इस फ़ोन में एफएम रेडियो और टॉर्च एप्लिकेशन भी मौजूद है. फोन का डाइमेंशन 108.5×45.5×14.1mm है.

नोकिया 105 (2015) डुअल सिम फीचर फोन के राउंडेड डिज़ाइन के कारण इस फीचर फोन को होल्ड करना आसान है. इस फ़ोन का वज़न 69.6 ग्राम है और इसमें रेगुलर सिम कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है.

इस फ़ोन के लॉन्च के मौके पर मोइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइसेज के सेल्स डायरेक्टर रवि कंवर ने कहा कि, ''माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि लोगों को उनकी पसंद से जोड़ा जाए. हम गर्व से नोकिया 105 डुअल सिम को लॉन्च कर रहे हैं. यह मोबाइल फोन हर उस यूज़र के लिए है जो पहली बार कम्यूनिकेशन की दुनिया से जुड़ रहा है.'' गौरतलब हो की, कंपनी ने नोकिया 105 डुअल सिम फ़ीचर फोन के लॉन्च के मौके पर जानकारी दी है कि अब तक ऑरिजनल नोकिया 105 हैंडसेट के 8 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं. आपको बता दें कि नोकिया 105 डुअल सिम फोन को ग्लोबल मार्केट में जून महीने में लॉन्च किया गया था.

बता दें कि इससे पहले भी नोकिया ने अपने 222 और 222 ड्यूल-सिम को उभरते बाज़ारों के उतारने का फैसला किया था. कंपनी का कहना है कि, “इस फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट देने के लिए तैयार किया गया है. और साथ ही इसके माध्यम से वह इस दुनिया को एक नए ही तरीके से अपने फ़ोन में कैद कर पायेंगे.”

इस फोन में 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले 230×420 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 2MP मका फिक्स्ड फोकस कैमरा भी है. लेकिन इसमें कोई फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है. आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो  नोकिया 222 में ब्लूटूथ 3.0 और माइक्रोयूएसबी पोर्ट्स भी हैं. साथ ही यह GPRS के साथ 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आया है. इसके अलावा इसमें 1100mAh क्षमता की बदिस बैटरी भी दी गई है. और इसपर पर कंपनी का कहना है कि, यह 20 घंटे का टॉक टाइम और लगभग एक महीने का स्टैंडबाय टाइम भी देती है. जो इसकी सबसे बड़ी खासियत कही जा सकती है. आपको यह दोनों ही वैरिएंट्स नोकिया 222 और 222 ड्यूल-सिम दो रंगों के ऑप्शन में मिलेंगे- ग्लॉसी ब्लैक और सफ़ेद.

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo