अगर आप सोच रहे हैं कि आपका फीचर फ़ोन ख़राब हो गया है आपके किसी काम का नहीं रहा है तो माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए फीचर फ़ोन नोकिया 222 और 222 ड्यूल-सिम को उभरते बाज़ारों के उतारने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि, “इस फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट देने के लिए तैयार किया गया है. और साथ ही इसके माध्यम से वह इस दुनिया को एक नए ही तरीके से अपने फ़ोन में कैद कर पायेंगे.”
इस फोन में 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले 230×420 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 2MP मका फिक्स्ड फोकस कैमरा भी है. लेकिन इसमें कोई फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है. आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो नोकिया 222 में ब्लूटूथ 3.0 और माइक्रोयूएसबी पोर्ट्स भी हैं. साथ ही यह GPRS के साथ 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आया है. इसके अलावा इसमें 1100mAh क्षमता की बदिस बैटरी भी दी गई है. और इसपर पर कंपनी का कहना है कि, यह 20 घंटे का टॉक टाइम और लगभग एक महीने का स्टैंडबाय टाइम भी देती है. जो इसकी सबसे बड़ी खासियत कही जा सकती है. आपको यह दोनों ही वैरिएंट्स नोकिया 222 और 222 ड्यूल-सिम दो रंगों के ऑप्शन में मिलेंगे- ग्लॉसी ब्लैक और सफ़ेद.
अगर इस कीमत में देखें तो यह दोनों ही स्मार्टफ़ोन अपने आप में ख़ास है. देखने के शानदार हैं. आप इन स्मार्टफ़ोन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर बताएं.