शाओमी के आने वाले फोंस में आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्काइप मिलने वाला है बता दें कि शाओमी के फोंस में इन्हें शामिल करने के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक नई डील कर हस्ताक्षर किये हैं. जिसके बाद यह संभव हो पायेगा. इस बारे में शाओमी के VP ह्यूगो बारा ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
https://twitter.com/hbarra/status/737796075948363776
इस डील के अनुसार, शाओमी अब सितम्बर 2016 से अपने आने वाले फोंस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्काइप को शामिल करेगा. इन डील में कुछ ऐसे फोंस भी शामिल है जो लॉन्च हो गए हैं जैसे शाओमी Mi5, Mi max, Mi 4s, redmi note 3 और आने वाले बजट स्मार्टफ़ोन रेड्मी 3 में भी इसे शामिल किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video
शाओमी ने कहा है कि, हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ इससे पूरा करने में जुटे हैं, और जल्द ही यह संभव भी हो जाएगा.”
इसके अलावा इस डील के बारे में बात करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि, “लोग अपनी पसंद के फोंस में वो सभी ऐप्स चाहते हैं जो वह काफी समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं और जिनसे उनका काम आसान हो जाता है. और इस साझेदारी में आपको वही मिलने वाला है.”
इसे भी देखें: हुवावे एक नए हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन पर कर रहा है काम: लीक
इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस