माइक्रोसॉफ्ट अपने नए OTA के द्वारा अपने कुछ लुमिया डिवाइसेस को 4G से लैस करेगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ चुनिंदा लुमिया फोंस के फर्मवेयर पर काम करना शुरू किया है. इसके द्वारा इन फोंस की 4G से लैस किया जाने को लेकर काम किया जा रहा है. कंपनी ने अपनी हाल ही में हुई डिजिट से वार्तालाप में कहा था कि, कंपनी अपने लुमिया डिवाइसेस को 4G से लैस करने जा रही है. लेकिन इन्हें सही समय पर ही सबके सामने रखा जाएगा. इस अपडेट के बाद इन चुनिंदा फोंस में 4G कनेक्टिविटी भी काम करना आरम्भ कर देगी. ये सभी स्मार्टफोंस पहले से ही 4G से लैस है पर सॉफ्टवेयर के चलते यह लॉक हैं, क्योंकि भारत में अभी 4G बड़े छोटे पैमाने पर ही यहाँ देखने को मिला है. यहाँ यह बात देखने वाली है कि यह जो अपडेट है यह केवल FDD-LTE (1,800MHz) ब्रांड्स को ही सपोर्ट करेगा, TDD-LTE (2,300MHz) ब्रांड को नहीं.
यहाँ इन फोंस की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
1. लुमिया1520
2. लुमिया 1320
3. लुमिया 930
4. लुमिया 920
5. लुमिया 925
6. लुमिया 830
7. लुमिया 625
अगर आपके पास इनमें से कोई एक मोबाइल फ़ोन है तो आपको भी एक अपडेट रिसीव हुआ होगा, आप इसे अपने फ़ोन की मोबाइल डाटा सेटिंग में जाकर देख सकते हैं. और जिन फ़ोन में अभी यह अपडेट नहीं आया है आने वाले कुछ सप्ताह में उनमें भी यह अपडेट आ जाएगा.