माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा ने यह घोषणा की है कि YU अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इसी महीने लॉन्च करेगी. बता दें कि इस खबर की जानकारी कंपनी के फाउंडर के Twitter के माध्यम से मिली है, यहाँ एक विडियो के माध्यम से इस फोन के बारे में जिक्र किया गया है.
https://twitter.com/rahulsharma/status/727759019918692353
इसके अलावा फोरम पोस्ट में शर्मा ने कहा है कि, “Yutopia के लॉन्च के बाद, हम अब एक नई तरह की क्लॉक स्पीड पर काम कर रहे हैं जो बोरियत के हर मकाम को तोड़ देने वाली है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यह स्मार्टफ़ोन वाकई बहुत सुंदर है और सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन बहुत से रिकॉर्ड भी तोड़ने वाला है. और यह फ्लैगशिप को भी ब्रेक करने वाला है.ठ
बता दें कि माइक्रोमैक्स अपने यू ब्रांड के स्मार्टफोन की एक और सीरीज बाज़ार में उतारने की तैयारी में है. यू ब्रांड का ये स्मार्टफोन कम कीमत में बाज़ार में उतारा जायेगा. जिसकी कीमत बहुत ही कम रखी जाएगी.
दरअसल ‘Yu5530’ कोडनेम से इस हैंडसेट को बेंचमार्क साईट गीकबेंच में शामिल किया गया है. इससे इस हैंडसेट के कई फीचर्स की जानकारी मिलती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, Yu5530 स्मार्टफोन में 1.8 GHz का हेलिओ X10 (MT6755M) ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही इसमें 4GB रैम भी मौजूद है.
यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फोन है. स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 816 और मल्टी कोर टेस्ट में 3059 प्वाइंट मिले है.
फिलहाल माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड के इस फोन के बारे में और कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर की जानकारी डिवाइस के लॉन्च की तारीख तक मिल जाएगी. इसकी जानकारी सबसे पहले प्राइसराजा के जरिये मिली है.
इसके पहले कंपनी ने पिछले हफ्ते अपना नया यू यूरेका नोट फैबलेट जरी किया था जिसकी कीमत 13,499 रूपए थी. इसमें (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 6 इंच फुल HD डिस्प्ले है. स्क्रीन की डेनसिटी 367 PPI है. फोन में 1.5 GHz पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753T प्रोसेसर है.
इससे पहले यूरेका नोट 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंटफेसिंग कैमरा के साथ, एंड्राइड 5.1.1 लोलीपोप में दिया गया था. साथ ही इसमें (1080 x 1920पिक्सेल) रिजॉल्यूशन का 6 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ पिक्सेल डेंसिटी 370ppi का दिया गया था और ये मीडियाटेक MTK6753T ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस के साथ बाज़ार में उतारा गया था.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन