इस समझौता के बाद अब आने वाले दिनों में इस ब्रांड के यूफोरिया, यूरेका प्लस और यूनीक स्मार्टफ़ोन देश भर के 30,000 रिटेल आउटलेट में उपलब्ध होंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी यू टेलीवेंचर्स ने अपने स्मार्टफोंस को अब ऑफलाइन बेचने के बारे में निर्णय लिया है. इसके लिए यू टेलीवेंचर्स ने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया है. यू टेलीवेंचर्स से पहले ऐसा निर्णय शाओमी और मोटोरोला भी ले चुकी हैं.
इस समझौता के बाद अब आने वाले दिनों में इस ब्रांड के यूफोरिया, यूरेका प्लस और यूनीक स्मार्टफ़ोन देश भर के 30,000 रिटेल आउटलेट में उपलब्ध होंगे.
इस बारे में यू टेलीवेंचर्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, ''मोबाइल को कस्टमर के हाथों तक पहुंचाने के लिए यू टेलीवेंचर्स ने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया है. यह एक तरह से एक्सक्लूसिव रिटेल सेल पार्टनरशिप है जिसकी मदद से पूरे देश में हमारे स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे.''
गौरतलब हो कि, माइक्रोमैक्स ने पिछले साल ही अपने ऑनलाइन-ऑन्ली ब्रांड यू को लॉन्च किया था. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी और मोटोरोला ने भी भारत में ऑनलाइन-ऑन्ली ब्रांड के तौर पर शुरुआत की थी. हालांकि, इस साल ही इन ब्रांड ने फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव डील को खत्म करते हुए ऑफलाइन जाने का फैसला किया. इन कंपनियों के कई हैंडसेट अब फिजिकल स्टोर पर भी उपलब्ध हैं.