माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफ़ोन बोल्ट Q338 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3 GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफ़ोन बोल्ट Q338 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. फिलहाल इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि जल्दी ही कंपनी द्वारा यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा.
माइक्रोमैक्स बोल्ट Q338 एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3 GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GBतक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा, इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5-इंच की HD स्क्रीन (720*1280p) दी गई है. कनेक्टिविटी के मामले में माइक्रोमैक्स बोल्ट Q338 में 3G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें 2000 mAh पावर की बैटरी है जो 7.5 घंटो का टॉकटाइम और 360 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.
गौरतलब हो कि, माइक्रोमैक्स की बोल्ट सीरीज में जितने भी स्मार्टफ़ोन अभी तक लॉन्च किए गए हैं, वह सब बजट स्मार्टफ़ोन ही हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह नया स्मार्टफ़ोन भी 10 हज़ार रूपये की कीमत के अंदर ही लॉन्च हो सकता है.