मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स आज अपना नया कैनवास स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है. दरअसल माइक्रोमैक्स 18 नवंबर को एक इवेंट का भी आयोजन कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने प्रेस इनवाइट भी भेजे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस इस इवेंट में माइक्रोमैक्स अपना नया कैनवास स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. प्रेस इनवाइट में कंपनी में लिखा है कि 'डोन्ट पॉज #fastforwardLife'.
अब कंपनी इस इवेंट में कौन-सा स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट में पेश किया जाएगा और इसमें फीचर्स भी ठीक-ठाक होंगे.
https://twitter.com/Micromax_Mobile/status/666299434632806400
वैसे आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपने कैनवस अमेज़ Q395 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर भी उपलब्ध है. ऑनलाइन शोपिंग साइट पर यह Rs. 7,999 की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ Q395 में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें ग्राफिक्स के लिए माली 400 MP2 GPU दिया गया है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक डुअल-सिम डिवाइस है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 2000mAh की बैटरी से लैस है.
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ Q395 स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए इसमें में 3G, वाई-फाई, FM रेडियो, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है.