इससे पहले माइक्रोमैक्स ने कोई भी डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स इस महीने के अंत तक अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह माइक्रोमैक्स का पहला डुअल सिम स्मार्टफोन होगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन के बारे में किसी तरह की डिटेल्स नहीं दी गई हैं. यह फोन पिछले महीने ऑनलाइन लीक हुआ था. माइक्रोमैक्स के इस आने वाले फोन की दो तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थी. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर माइक्रोमैक्स E4815 है.
लीक जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है. इस 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कॉम्बिनेशन है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा इस डिवाइस में LED फ्लैश मौजूद है जो दोनों कैमरों के बीच में मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है.
माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर एम्बेडेड है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं.