Micromax Evok Dual Note का टीज़र दिखा ट्विटर पर, जल्द हो सकता है लॉन्च

Updated on 11-Aug-2017
HIGHLIGHTS

टीज़र के ज़रिए अभी स्पेसिफिकेशन या फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एक इम्प्रेसिव कैमरे के साथ आएगा.

Micromax ने ट्विटर पर आने वाले स्मार्टफोन Evok Dual Note का टीज़र पोस्ट किया है. टीज़र के ज़रिए अभी स्पेसिफिकेशन या फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एक इम्प्रेसिव कैमरे के साथ आएगा. Micromax अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ा कर बाज़ार में अपनी वही जगह पाने की कोशिश कर रहा है जो पहले थी. इस टीज़र वीडियो में स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में कुछ हिंट मिलते हैं. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

यह टीज़र बहुत ज़्यादा पिक्स्लेटेड और ज़ूम्ड इमेज के साथ शुरू होता है जो रंगों का एक ब्लर जैसा लगता है. जैसे ही, वीडियो पूरा होता है सभी पिक्सल्स इकट्ठे होकर एक हॉट-एयर बलून बनाते हैं. उसके बाद Micromax द्वारा लिखा आता है “Stay tuned for a Pixel perfect life”, यह स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में हिंट देता है. ट्वीट में आने वाले स्मार्टफोन का नाम मेंशन #evokdualnote किया गया है. हालाँकि अभी Micromax Evok Dual Note की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 
 
अभी तक, इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी लीक नहीं आया है. इसके टीज़र और नाम को देखते हुए माना जा रहा है कि यह एक बजट डुअल-कैमरा डिवाइस होगा. Micromax इमेज क्वालिटी को इम्प्रूव करने पर फोकस कर रहा है, उम्मीद की जा रही है कि यह हाई पिक्सल रेजोल्यूशन कैमरे के साथ आएगा.

चाहे बात भारतीय ब्रांड्स की हो या ग्लोबली, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन ब्रांड्स के टीज़र्स आना एक ट्रेंड बन चुका है. Lenovo ने अपने Lenovo K8 Note का टीज़र पहले ट्वीटर पर पोस्ट किया था और लोगों से उसके नाम और फीचर्स के बारे में अंदाज़ा लगाने को कहा था. इसी तरह Samsung ने भी Galaxy OnMax के लिए यही तरीका अपनाया था. दोनों ही स्मार्टफोन टीज़र आने के लगभग एक हफ्ते बाद लॉन्च किए गए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि Micromax भी यही रास्ता अपनाएगा.

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता ने Evok सीरीज़ के दो डिवाइसेज़ Micromax Evok Note और Evok Power अप्रैल में पेश किए थे. दोनों ही डिवाइसेज़ बजट फोन हैं और उम्मीद की जा रही है कि Evok Dual Note भी इसी कीमत में आएगा. Evok Note, 5.5 इंच की FHD (1080p) डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन, मीडियाटेक् MT6753 चिपसेट क्लोक्ड 1.3GHz और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी उपलब्ध है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :