इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम माइक्रोमैक्स कैनवास 5 हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स 4 नवंबर को अपना एक नया कैनवास स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है. दरअसल कंपनी 4 नवंबर को एक मीडिया इवेंट का आयोजन कर रही है जिसके लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेज दिया हैं.
जानकारी के अनुसार इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम माइक्रोमैक्स कैनवास 5 हो सकता है. फ़िलहाल इस नए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया है और टीज़र को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक 5-इंच डिस्प्ले साइज़ का स्मार्टफ़ोन है.
माइक्रोमैक्स ने अपने प्रेस इनवाइट में परफॉर्मेंस और पावर की बात कही है. इसके साथ ही कंपनी ने न्यू कैनवस फ्लैगशिप की भी बात कही है. ऐसे में आशा है कि माइक्रोमैक्स कैनवस 5 का भी प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि फोन के स्क्रीन साइल और डिसप्ले रेजल्यूशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इनवाइट में सिर्फ काले रंग का एक फोन दिखाई दे रहा है जो बेहद स्लिम है.
आपको बता दें कि, हाल में ही कंपनी ने गाना डॉट कॉम, एक्सीगो, हेल्दीफाई मी और स्कैनडीड जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया है.