इसके साथ ही कंपनी एक सस्ता स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत Rs. 3300 होगी.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 4G सेवा के आधिकारिक तौर पर लॉन्च के बाद से भारतीय बाज़ार में 4G फोन्स की काफी मांग बढ़ी है. हालाँकि अभी भी बाज़ार में 4G फ़ोन की कीमत काफी अधिक है, इस वजह से अभी भी बहुत से यूजर्स के पास 4G फ़ोन है. ऐसे में अब जो खबर सामने आई है वो कई लोगों के चाहरे पर मुस्कान ला देगी. PowerXcel USB Data and Charging Cable for Android, अमेज़न पर 249 रूपये में खरीदें
दरअसल अगर कुछ अफवाहों को सही माना जाये तो मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स बाज़ार में जल्द ही एक बेहद ही सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. इस सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 2500 के आस-पास होगी. इसके साथ ही माइक्रोमैक्स जल्द ही बाज़ार में एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफ़ोन भी पेश करेगे, जिसकी कीमत Rs. 3300 के आस-पास होगी. PowerXcel USB Data and Charging Cable for Android, अमेज़न पर 249 रूपये में खरीदें
वैसे आपको बता दें कि, अभी हाल ही में लावा ने भारतीय बाज़ार में एक सस्ता 4G फीचर फ़ोन पेश किया था. ख़बरें तो यह भी हैं कि रिलायंस जियो जल्द ही बाज़ार में Rs. 999 और Rs. 1500 का 4G VoLTE होने पेश करेगा. अभी कुछ दिनों सामने आई खबर को सही माना जाये तो गूगल और रिलायंस जियो ने एक सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन को बनाने के लिए भी हाथ मिलाया है.