इसके अलावा यूजर्स OYO द्वारा हाल ही में पेश किये गए देशभर के होटलों में अर्ली चेक-इन का लाभ भी उठा सकते हैं.
माइक्रोमैक्स ने गुरूवार को OYO के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. OYO देशभर में ब्रांडेड होटलों का एक नेटवर्क है जो आपको टेक आधारित होटल बुकिंग की आज़ादी देता है. और अब ये सब माइक्रोमैक्स के ग्राहकों भी मिलने वाला है.
इस साझेदारी का परिणाम यह होगा कि माइक्रोमैक्स के ग्राहक बढ़िया से बढ़िया डील्स का लाभ ले सकेंगे, और उन्हें अपडेट भी मिलते रहेंगे.
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, “माइक्रोमैक्स अब देशभर के लगभग 200 शहरों में आपको ये सेवा देने वाला है, साथ ही आपको इस ऐप OYO के माध्यम से काफी कुछ ख़ास भी मिलने वाला है.”
इसके अलावा यूजर्स OYO द्वारा हाल ही में पेश किये गए देशभर के होटलों में अर्ली चेक-इन का लाभ भी उठा सकते हैं.