माइक्रोमैक्स ने वीडियो कॉलिंग को उत्साहित करने के लिए मुफ्त जियो सिम के साथ वीडियो स्मार्टफोंस रेंज का उद्घाटन किया

माइक्रोमैक्स ने वीडियो कॉलिंग को उत्साहित करने के लिए मुफ्त जियो सिम के साथ वीडियो स्मार्टफोंस रेंज का उद्घाटन किया
HIGHLIGHTS

क्रमवार 4,440 रूपए और 4,990 रूपए की कीमत वाले माइक्रोमैक्स वीडियो 1 और वीडियो 2 4जी वोएलटीई, एंडांइड मार्शमैलो, मेटल बैककवर, क्वाड-कोर प्रोसेसर, वीडियो कॉलिंग विशेषता और अन्य कई खूबियों के साथ आएँगे

भारत के प्रमुख मोबाईल ब्रांड और विश्व के सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स ने आज गूगल के साथ हिस्सेदारी करके स्मार्टफोंस की विडियो सिरीज की लांच की घोषणा की. गूगल डुओ के माध्यम से विडियो कॉलिंग का सबसे आसान अनुभव प्रदान करने वाली यह सबसे पहली रेंज है. देश के सबसे ज्यादा किफायती 4जी वोएलटीई फोन्स, स्मार्टफोन्स प्री-बंडलड रिलायंस जियो सिम के साथ आते हैं जो विडियो का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोगताओं को 03 महीने का मुफ्त अनलिमिटेड डाटा और मुफ्त कॉलिंग ऑप्शन प्रदान करते हैं. कंपनी ने विडियो सिरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन लांच किए हैं . विडियो 1 और विडियो 2 जिनमे आपको 4जी वोएलटीई, नया एंडरायड मार्शमैलो, शानदार मैटल बॉडी मिलते हैं और ये देश के सभी हिस्सों में स्मार्टफोन स्वीकृति की शुरुआत को बढ़ावा देंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

गूगल डुओ, इसके साथ आने वाली रिलायंस सिम और 4जी वोएलटीई के साथ कंपनी उपभोक्ताओं को तत्काल 4जी और डुओ एप के फायदों का आनन्द प्रदान करना चाहती है. यह स्मार्टफोन उपभोगताओं को स्मार्टफोन को अपग्रेड करने में मदद करके देश में स्मार्टफोन की स्वीकृति के अगले चरण को शक्ति प्रदान करेगा. आने वाले महीनों में यह कंपनी वीडियो 3 और वीडियो 4 के साथ वीडियो रेंज का विस्तार करेगी.

इस उद्घाटन मौके पर बोलते हुए माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री शुभजीत सेन ने कहा, “माइक्रोमैक्स में हम भारतीय उपभोक्ताओं की बेहतर समझ और निरंतर सूक्ष्मदृष्टि हासिल करने और बाजार में नवीन उत्पाद मुहैया करवाने के लिए कार्य करते हैं. 2016 ने देखा है कि लंबे समय से फीचर फोनों का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं का झुकाव स्मार्टफोन की ओर कम हो रहा है. हमने जो दो बड़ी रुकावटें देखी  वह हैं डेटा की अधिक कीमत और एक अलग जनसमूह-प्रयोग प्रकरण की कमी. वीडियो रेंज के उद्घाटन के साथ हमने इन समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया है. हम मानते हैं कि वीडियो कॉलिंग, जो बिलकुल वॉईस कॉलिंग की तरह ही आसान है, एक स्थिर वातावरण में, विशेष तौर पर छोटे शहरों में एक मजबूत प्रयोग प्रकरण बनेगी. यह विशेषता, रिलायंस जियो सिम द्वारा दी जाने वाली मुफ्त इन्टरनेट सेवा के साथ मिलकर एक बेहतरीन प्रस्तावना बनती है जो फीचर फोनों से स्मार्टफोन तक की शिफ्ट को गति प्रदान करेगी. हमारी प्रमुख स्थिति और मजबूत ब्रांड इक्विटी ने माइक्रोमैक्स को इंडस्टीं में पहली बार मुख्य कंपनियों को एको-सिस्टम में शामिल करने में मदद की है ताकि हमारे उपभोगताओं को एक संपूर्ण समाधान प्रदान किया जा सके.” उन्होंने कहा, “यह वीडियो रेंज एक एंटीं लेवल स्मार्टफोन के लिए अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के  साथ आती है जिसमें 4जी वोएलटीई, एंडांइड एम ओएस, क्वाड कोर प्रोसेसर, शानदार बैटरी परफॉरमेंस और एक शानदार और स्टाइलिश मेटल बॉडी जैसी खूबियाँ शामिल हैं. हमें बहुत गर्व है कि हम इतनी सारी खुबियों को एक ऐसे फोन में मुहैया करवा रहे हैं जिसकी कीमत केवल 5000 रूपए है.”

माइक्रोमैक्स वीडियो रेंज के दो वेरिएंट्स वीडियो 1 और वीडियो 2 में क्रमवार 4-इंच और 4.5-इंच डब्ल्यूवीजीऐ और एफडब्ल्यूवीजीऐ डिस्प्ले दी गई है जो बेहतरीन ग्राफिक्स क्वालिटी प्रदान करती है जिससे उपभोगता वीडियो कॉल्स और मल्टी-मिडिया कंटेंट का बेहतरीन अनुभव हासिल कर सकते हैं. यह दोनों फोन ऑन-बोर्ड 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर और एक 1 जीबी रैम के साथ एक प्रभावशाली परफॉरमेंस प्रदान करते हैं जिससे उपभोगता आसानी से एक एप से दूसरी एप में जा सकते हैं.

वीडियो 1 और वीडियो 2 पहले से ही एंडांइड मार्शमैलो 6.0 के साथ आते हैं जिससे उपभोक्ताओं को मार्किट में उपलब्ध बेहतरीन एंडांइड अनुभव हासिल होता है. यह स्मार्टफोन एक 5एमपी रियर कैमरा और एक 2एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं. 8 जीबी रोम के साथ यह दोनों स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बड़ी मात्रा में एप्लीकेशन्स, डाक्यूमेंट्स और मल्टी-मिडिया कंटेंट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने और सेव करने मदद करते हैं. 4जी एलटीई वाली वीडियो रेंज यह सुनिश्चित करती है कि उपभोक्ताओं को वेबपेजों के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा या वह वीडियो कॉल्स के दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करेंगे. वीडियो 1 में एक 1,600 एमऐएच बैटरी और वीडियो 2 में एक 1,800 एमऐएच बैटरी दी गई है. यह दोनों स्मार्टफोन पहले से ही रिलायंस जियो सिम के साथ आएँगे जो उपभोक्ताओं को 3 महीने तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा प्रदान करेगी. वीडियो 1 और वीडियो 2 की क्रमवार कीमत 4,440 रूपए और 4,990 रूपए है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo