माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 5,999 से शुरू
माइक्रोमैक्स ने अपने दो नए स्मार्टफोंस कैनवास सेल्फी 2 और सेल्फी 3 को लॉन्च किया है, जबरदस्त फीचर्स से लैस इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 5,999 से शुरू होगी.
माइक्रोमैक्स ने एक नहीं बल्कि दो नए सेल्फी-आधारित स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी 2 की कीमत Rs. 5,999 है और कैनवास सेल्फी 3 के दाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. कैनवास सेल्फी 2 भारतीय बाज़ारों में 22 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सेल्फी 3 अगस्त के आखिर सप्ताह यानी रक्षाबंधन से पहले मिलना शुरू हो जाएगा.
अगर हम पहले स्मार्टफ़ोन कैनवास सेल्फी 2 सकी बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 5-इंच की 854×480 पिक्सेल डेंसिटी के साथ IPS पैनल डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम को कपल किया गया है. और साथ ही इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. सेल्फी 2 एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलेगा. जैसा कि हमने बताया की यह एक सेल्फी-केन्द्रित स्मार्टफ़ोन है तो इसके फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करना तो बनता ही है. इसके 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा की अगर बात करें तो यह OV5670 सेंसर और 4-एलिमेंट लेंस के साथ आ रहा है, वहीँ अगर रियर कैमरा को देखें तो यह OV5648 सेंसर और 4-एलिमेंट लेंस के साथ आया है. यहाँ जानिये कुछ बढ़िया और कमाल के स्मार्टफोंस के बारे में
Micromax Canvas Selfie 2 | Micromax Canvas Selfie 3 | |
SoC | Mediatek | Mediatek |
CPU | 1.3GHz quad-core | 1.3GHz quad-core |
RAM | 1GB | 1GB |
Storage | 8GB | 8GB |
microSD support | Yes | Yes |
Display | 5-inch | 4.8-inch |
Resolution | 854 x 480 | 1280 x 720 |
Rear camera | 5MP | 8MP |
Front camera | 5MP | 8MP |
Battery | 2000mAh | 2300mAh |
Price | Rs. 5,999 | N/A |
अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन सेल्फी 3 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 4.8-इंच की AMOLED HD डिस्प्ले के साथ आया है. जैसे कि सेल्फी 2 में हमने देखा था इस स्मार्टफ़ोन में भी 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आया है. क्या आपका बजट Rs. 15,000 के आसपास है, तो यहाँ है आपके लिए कुछ स्मार्टफोंस
जहां कैनवास सेल्फी 2 में 2,000mAh क्षमत की बड़ी बैटरी और कैनवास सेल्फी 3 में 2,300mAh क्षमता के बैटरी के साथ आया है. दोनों ही फोंस विभिन्न कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं. साथ ही बता दें कि कैनवास सेल्फी 3 एक ब्लूटूथ इनेबल्ड सेल्फी स्टिक के साथ आया है.