माइक्रोमैक्स की नई पेशकश, लॉन्च किया माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 2, कीमत Rs. 5,999
माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 2 लॉन्च किया है, इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्स्क्लिसिवली बेचा जाएगा.
माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स एक्सप्रेस 2 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. इस सेगमेंट यह स्मार्टफ़ोन एक ख़ास स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन आपको केवल फ्लिप्कार्ट के माध्यम से प्राप्त होगा, और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही इसकी पहली फ़्लैश सेल 4 अगस्त 2015 दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क लॉन्च किया था या उसी स्मार्टफ़ोन के बेहतर और अपग्रेड वर्ज़न है. यह बजट स्मार्टफ़ोन 1.4GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक M6592M प्रोसेसर से लैस है. इस प्रोसेसर को हमने पिछले लॉन्च स्मार्टफ़ोन कैनवास नाइट कैमियो में भी देखा था और इसके साथ ही ज़ोलो के 8X-100 में भी इसी प्रोसेसर को शामिल किया गया था. यह प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के बराबर ही काम करता है. इसके साथ ही बता दें कि फ़ोन में आपको 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. जो कंपनी के अनुसार 9.5 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है.
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास से सुरक्षित किया गया है. साथ ही इसके बेक में आपको 13 मेगापिक्सेल का OV सेंसर दिया गया है, जो 5 पीस लारगन लेंस और ब्लू ग्लास फ़िल्टर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अपने 13 मेगापिक्सेल का कैमरा के साथ यह इस सेगमेंट में आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन बन गया है. स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. अगर इसके सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर चलता है. और माइक्रोमैक्स का कहना है कि इसे जल्द ही एंड्राइड लोलीपॉप से अपडेट किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें यह एक बढ़िया दिखने वाला स्मार्टफ़ोन जिसकी लूकिंग बाफी बढ़िया है. बता कि स्मार्टफ़ोन वोडाफ़ोन की ओर से 500MB फ्री 3G डाटा के साथ 2 महीने के लिए दिया जा रहा है.
Micromax Canvas Xpress 2 on Flipkart at Rs. 5,999
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile