कुल मिलाकर इस इवेंट में माइक्रोमैक्स द्वारा 19 प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं इसके साथ ही कंपनी ने अपने 15 नए फोंस भी लॉन्च किये हैं.
माइक्रोमैक्स के गुडगाँव में हुए “Guts to Change” इवेंट में अपने कई नए डिवाइस लॉन्च किये हैं, इसमें कैनवास फायर 5 और कैनवास सेल्फी 4 स्मार्टफोंस शामिल हैं, साथ ही कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच, टीवी और कुछ नए टेबलेट्स भी लॉन्च किये हैं. कुल मिलाकर इस इवेंट में माइक्रोमैक्स द्वारा 19 प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं इसके साथ ही कंपनी ने अपने 15 नए फोंस भी लॉन्च किये हैं.
इसके अलावा बता दें कि कंपनी ने यहाँ इस इवेंट में अपना नया Logo भी लॉन्च किया है. अगर अन्य स्मार्टफोंस की बात करें तो कंपनी ने इस इवेंट में अपने माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम, बोल्ट सुप्रीम 2, बोल्ट Q381, कैनवास स्पार्क 2, कैनवास एवोक, कैनवास मेगा 2 और कैनवास यूनाइट 4 भी लॉन्च किये हैं.