माइक्रोमैक्स (Micromax) इन (In) नोट (Note) 2 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। बिल्कुल नया फोन इन (In) नोट (Note) 1 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नया फोन कुछ नए अपडेट के साथ आने वाला है। माइक्रोमैक्स (Micromax) ने पहले ही अपकमिंग फोन के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। यह जानकारी पहले से ही सामने आ चुका है कि फोन का डिजाइन कैसा होने वाला है, इसके अलावा फोन के स्पेक्स कैसे हैं। हालांकि आज का लॉन्च मात्र कीमत का खुलासा ही नजर आता है।
https://twitter.com/Micromax__India/status/1485833502507814916?ref_src=twsrc%5Etfw
इन (In) नोट (Note) 2 को लेकर माइक्रोमैक्स (Micromax) ने पहले ही खुलासा कर दिया है, यह ऐसे डिजाइन के साथ आएगा जो सैमसंग गैलेक्सी एस-सीरीज़ के फोन के समान है। कैमरे के लिए एक अलग बंप है जो ऊपर से शुरू होता है और किनारे पर खत्म होता है। इस बंप के अंदर चार कैमरे हैं। IN Note 2 के बाकी डिज़ाइन में एक चमकदार बनावट शामिल है जो सुपर रिफ्लेक्टिव है, जबकि फोन के डिस्प्ले के बीच में एक पंच-होल है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
कंपनी ने इसके डिजाइन को दिखाते हुए एक छोटा टीजर वीडियो शेयर किया है। टीज़र के माध्यम से Micromax In Note 2 के बारे में जानकारी मिल रही है। फोन में आपको तीन ओर बेहद ही छोटे मिलने वाले हैं। हालांकि फोन में आपको एक पंच-होल नॉच डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। इसे देखकर साफ हो जाता है कि फोन में आपको एक बढ़िया डिजाइन होने वाला है, जो लोगों को बड़ी आसानी से आकर्षित कर सकता है।
https://twitter.com/Micromax__India/status/1484489082608635906?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्विटर पोस्ट ने यह भी पुष्टि की कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में "बेहतरीन ग्लास फिनिश" होने वाली है। आप यहाँ इस ट्वीट को देख सकते हैं।
https://twitter.com/Micromax__India/status/1484784117132963841?ref_src=twsrc%5Etfw
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन नोट 2 में हाई रिफ्रेश रेट वाली FHD+ रेजोल्यूशन स्क्रीन होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी