माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारत में अपना बजट 4G स्मार्टफोन Micromax In 2c लॉन्च कर दिया है। इस साल की शुरुआत में माइक्रोमैक्स ने अपना एक और बजट फोन Micromax In Note 2 को पेश किया था। In 2c को पिछले साल आए In 2b की जगह उतारा गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसे एंट्री-लेवल स्पेक्स के साथ उतारा गया है।
Micromax In 2c में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 420nits है। डिवाइस का स्क्रीन स्पेस 89% है।
माइक्रोमैक्स इन 2सी (Micromax In 2c) Unisoc T610 SoC द्वारा संचालित है जिसे 3GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेन्सर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में कोई फिंगरप्रिंट सेन्सर नहीं मिल रहा है लेकिन यूजर्स को 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। चलिए जानते हैं कीमत के बारे में…
Micromax In 2c के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 7,499 है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन की असली कीमत Rs 8,499 है। देखना होगा कि यह इंटरोडक्टरी ऑफर कब तक रहने वला है। फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) या माइक्रोमैक्स के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन दो रंगों ब्राउन और सिल्वर में उपलब्ध है।