7,999 रुपये वाला मेड इन इंडिया Micromax In 2B मिल रहा 7,450 रुपये के डिस्काउंट में, कुछ ही देर में सेल

Updated on 06-Aug-2021
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन को इंडिया में मात्र 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था

इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है

आज मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन की पहली सेल है जो Flipkart (फ्लिप्कार्ट) पर होने जा रही है

अभी हाल ही में मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन को इंडिया में मात्र 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि आज मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन की पहली सेल है जो Flipkart (फ्लिप्कार्ट) पर होने जा रही है। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] Realme GT Master Edition स्पेशल कलर वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च 

Micromax In 2B का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

https://twitter.com/Micromax__India/status/1421736826428006408?ref_src=twsrc%5Etfw

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन को भारत में मात्र 7,999 रुपये की शुरूआती कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 64GB मॉडल को मात्र 8,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को सेल के लिए Flipkart और micromaxinfo.com पर लाया जाने वाला है। यह सेल आज होने वाली है। मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन की पहली सेल है जो Flipkart (फ्लिप्कार्ट) पर दोपहर 12PM पर आज होने वाली है। इसे भी पढ़ें: Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV हुआ लॉन्च, कीमत 36,999 रुपये

यहाँ आपको बता देते है कि आपको मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन पर एक खास ऑफर भी मिल रहा है। जिसके तहत आप इस मोबाइल फोन को यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के 4GB मॉडल को 7,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के तहत ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसके 6GB मॉडल को लेना चाहते हैं तो आप इसे 8,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ ले सकते हैं। अगर दोनों ही फोन्स पर एक्सचेंज वैल्यू को जोड़ दिया जाये तो मात्र 549 रुपये में ही यह फोन आपका हो सकता है। हालाँकि यह डील आपको मात्र आज के लिए  ही मिल रही है. आपको इस डील और ऑफर का लाभ शायद ही फिर कभी मिलने वाला है, अगर आप इस मोबाइल फोन यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज ही एक बढ़िया मौक़ा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 का प्राइस हुआ बेहद कम, 6000 रुपये कम दाम के बाद नई कीमत जानें

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) की डिस्प्ले/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.52-इंच की एक HD+ WaterDrop स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है। जो 400 निट्स की ब्राइटनेस, 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में शामिल की गई है। 

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) प्रोसेसर और रैम/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के प्रोसेसर और रैम आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक Unisoc T610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है, वहीँ फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज मिल रही है, हालाँकि अगर आप इस स्टोरेज को फोन में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 156GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोंस के लिए मुसीबत बनकर आया बेहद सस्ता और पॉवरफुल Micromax In 1 मोबाइल फोन, जानें प्राइस

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में मौजूद कैमरा/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

यहाँ आपको बता देते है कि कैमरा को देखते हुए फोन में यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में आपको एक 13MP का मेन कैमरा मिल रहा है, वहीँ इसके अलावा इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 2MP का सेंसर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं मेन कैमरा में आपको f/1.8 अपर्चर मिल रहा है। इतना ही फोन में आपको कैमरा में कई फीचर मिल रहे हैं, जैसे आपको फोन के डुअल कैमरा में नाईट मोड, बेकग्राउंड पोर्ट्रेट, ब्यूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले और पॉज विडियो शूट, फुल HD फ्रंट और बेक रिकॉर्डिंग आदि में आपको मिलता है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है एक और Micromax का बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा ये नया बजट फोन

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) की दमदार बैटरी/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है। इसके अलावा फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी से आप 160 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम, और 20 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग के अलावा 15 घंटे की विडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक का टॉकटाइम पा सकते हैं। 

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के अन्य फीचर/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

यहाँ अगर हम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको डुअल VoWiFi सपोर्ट मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में आपको डुअल VoLTE सपोर्ट भी मिल रहा है, वाई-फाई 802.11 ac के सपोर्ट के अलावा फोन में आपको ब्लूटूथ 5 का भी सपोर्ट आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, जो कंपनी की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा भी फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस ID सपोर्ट भी मिल रहा है, जिससे आपके फोन की सिक्यूरिटी बनी रहती है। इसके अलावा फोन में आपको कई जरुरी सेंसर भी मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :