Micromax ने अपनी In सीरीज में तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. माइक्रोमैक्स इन 1 भारत में 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. अब लॉन्च से पहले Micromax In 1 स्पेक्स लीक हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि Micromax का नया हैण्डसेट बजट फोन के तौर पर आएगा जिसमें 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी.
Micromax In 1 को 19 मार्च को आयोजित किए जाने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा. XDA Developers के तुषार मेहता ने Micromax In 1 के स्पेक्स लीक किए थे. उनका दावा है कि फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप पर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
माइक्रोमैक्स के इस बजट फोन को मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. डिवाइस के कैमरा के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माइक्रोमैक्स इन वन के रियर पर ट्रिपल कैमरा मिल सकता है.
लीक हुए स्पेक्स के मुताबिक, Micromax In 1 को 10 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. माइक्रोमैक्स के इस बजट स्मार्टफोन की टक्कर में रेडमी, पोको और रियलमी के फोंस से होगी.