Micromax Evok Dual Note डुअल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
Evok Dual Note स्मार्टफोन 21 अगस्त के मध्य रात से Flipkart पर सेल कल इए उपलब्ध हो जाएगा.
Micromax ने आज भारत में Micromax Evok Dual Note लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 21 अगस्त के मध्य रात से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. Micromax Evok Dual Note दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसका पहला वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट
Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन मेटल डिज़ाइन के साथ 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले में आएगा. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में, यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे मौजूद हैं जो Sony IMX258 सेन्सर्स के साथ आते हैं, वहीँ, सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसका कैमरा मॉड आपको री-फोकस का विकल्प देता है, यह ऐसा इफ़ेक्ट है जिससे, आप शूट के बाद फोकस एरिया चूज़ कर सकते हो, और यह इस तरह की तस्वीरें खींचता है जिससे लगता है कि यह तस्वीरें SLR कैमरे के मैक्रो मॉड से ली गई हों. यह कई अलग कलर फिल्टर्स, जैसे मोनोक्रोम, स्ट्रोंग, ब्लैकबोर्ड, व्हाइटबोर्ड के साथ आता है और इसमें 3D मॉड तथा पनोरमा द्वारा भी तस्वीरें ली जा सकती हैं.
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 260 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 11 घंटे का टॉकटाइम डिलीवर करती है, तथा 24 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक ऑफर करती है. कनेक्टिविटी के लिए, यह डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0, डुअल-सिम (हाइब्रिड) और USB टाइप C सपोर्ट करता है. Evok Dual Note के फ्रंट पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो होम बटन का भी काम करता है.
Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट